असम में 5 युवकों की मौत

असम के नलबाड़ी जिले के एक गांव में गुरुवार को एक वाहन के अंदर छात्र समेत पांच लोग मृत पाए गए;

Update: 2018-01-04 21:18 GMT

गुवाहाटी। असम के नलबाड़ी जिले के एक गांव में गुरुवार को एक वाहन के अंदर छात्र समेत पांच लोग मृत पाए गए। पुलिस ने कहा कि बुधवार सुबह बोर्दीघला गांव से 24 लोगों का एक समूह पिकनिक के लिए निकला था और रात को लौटा था। 

पुलिस के एक अधिकारी ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा, "पांच लोगों ने पिकनिक के लिए किराए पर लिए वाहन के अंदर रात गुजारी। हालांकि गुरुवार सुबह हमने देखा कि वह सब अचेत हालात में थे।"

उन सभी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

पुलिस ने कहा कि उनके शवों पर कोई भी दिखाई देने वाली चोट नहीं थी और आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत वाहन में दम घुटने से हुई है। 

Full View

Tags:    

Similar News