प्रदूषण के मामले में 5 साल का टूटा रिकॉर्ड, दिवाली के अगले दिन दिल्ली की हवा हुई जहरीली

आज मिल सकती है कुछ राहत;

Update: 2021-11-06 09:22 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर में दीवाली के मौके पर खूब आतिशबाजी हुई, जिसके बाद वायु गुणवक्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। बड़ी बात यह है कि दिल्ली में प्रदूषण का 5 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। हालांकि आज दिल्लीवासियों को प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है, क्योंकि आज 10 से 15 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं।

मौसम विशेषज्ञ डॉ आरके जेनामनी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ‘’दिवाली से अगले दिन जो स्मॉग देखने को मिला है, उसके पीछे का मुख्य कारण पटाखा और पराली है। इसके साथ ही अभी हवा बिल्कुल नहीं चल रही है। इसी वजह से प्रदूषण का स्तर भी काफी ज्यादा रहा है।’’ लेकिन आज से 10 से 15 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं, जिसके बाद प्रदूषण में कमी देखने को मिलेगी। 4 से 5 दिन बाद से हवा में प्रदूषण का स्तर कम हो जाएगा।’’

Full View


 

Tags:    

Similar News