भजनपुरा हादसा : 1 और शव बरामद, मरने वालों की संख्या 5 हुई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के भजनपुरा इलाके में शनिवार शाम ढही इमारत में दबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है;

Update: 2020-01-25 22:33 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के भजनपुरा इलाके में शनिवार शाम ढही इमारत में दबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। पांचवां शव रात के वक्त तलाशा गया। बरामद पांचवां शव भी कोचिंग में पढ़ने पहुंचे विद्यार्थी का ही है। यह जानकारी जिला डीसीपी वेद प्रकाश सूर्य ने आईएएनएस को अब से कुछ देर पहले ही दी है।

उन्होंने बताया, "शिक्षक सहित अब तक कुछ पांच लोगों को शव निकाले जा चुके हैं। शिक्षक के अलावा बाकी चार मृतक कोचिंग सेंटर के स्टूडेंट्स हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। दिल्ली दमकल सेवा, दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में अभी भी जुटी हुई हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News