5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
भारतीय निर्वाचन आयोग बुधवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा ।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-04 11:40 GMT
नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग बुधवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा । सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव तारीख की घोषणा बुधवार दोपहर 12 बजे संवाददाता सम्मेलन में की जाएगी।
पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर की विधानसभाओं का मार्च के मध्य में, जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो जाएगा। कानून के मुताबिक, किसी भी विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से पहले वहां चुनाव होने चाहिए।
चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह उन पांच राज्यों को चुनाव की तैयारियां शुरू करने को कहा था, जहां चुनाव होने हैं। आयोग ने साथ ही चुनाव की घोषणा होने के तुरंत बाद से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने को भी कहा।