कर्नाटक कार हादसे मेें महाराष्ट्र के 5 लोगों की मौत,3 घायल

कर्नाटक के कलाबुर्गी में हुयी कार दुर्घटना में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हाे गये;

Update: 2019-08-27 14:05 GMT

कलाबुर्गी । कर्नाटक के कलाबुर्गी में हुयी कार दुर्घटना में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हाे गये। कार पर सवार सभी लोग महाराष्ट्र के सोलापुर के निवासी हैं। 

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीती रात सावलगी चौराहे के पास खड़े ट्रक को सामने आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मारे गये लोगों की पहचान संजय कुमार चादचाने (29), रानी संजय चडचाने (26), श्रेयस संजय कुमार (3), भाग्यश्री अलागी (23) और धीरज सांगना (2) के रूप में हुई है।

सभी घायलों को यहां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना के शिकार सभी लोग महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले थे और वे तिरुपति की यात्रा कर लौट रहे थे।

ट्रैफिक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Full View

Tags:    

Similar News