न्यूजीलैंड में कोरोना के 5 नए मामले, ऑकलैंड में लगा लॉकडाउन
न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान ऑकलैंड में सोमवार से तीसरा लॉकडाउन लग गया;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-16 03:09 GMT
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान ऑकलैंड में सोमवार से तीसरा लॉकडाउन लग गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार के बाद से यहां एक भी स्थानीय मामलों की सूचना नहीं मिली है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया से लौटे पांच अलग-अलग लोगों में पांच नए मामले सामने आए।
न्यूजीलैंड में वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 47 है और यहां कोरोनावायरस मामलों की संख्या 1,980 है।