मुठभेड़ में मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली

नक्सल विरोधी अभियान में दंतेवाड़ा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी पायी है;

Update: 2021-01-14 08:49 GMT

दंतेवाड़ा। नक्सल विरोधी अभियान में दंतेवाड़ा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी पायी है। बीती रात कटेकल्याण के चिकपाल और मारजूम के बीच जंगल में हुई मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी नक्सली मारा गया। घटना स्थल से 9 एमएम का पिस्टल भी बरामद हुआ है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि  मारे गये नक्सली की शिनाख्त हिड़मा मुचाकी के रूप में हुई है जो कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य व जनताना सरकार रक्षा शाखा सचिव था।

  कटेकल्याण थाना अंतर्गत नयानार के एक ग्रामीण की नक्सलियों ने दो दिन पहले ही बेदम पिटाई की थी। इस ग्रामीण की नक्सली हत्या करने वाले ही थे, इसी दौरान डीआरजी वहां पहुंची और ग्रामीण को सुरक्षित लाया गया। इस घटना के बाद फोर्स नक्सलियों की पतासाजी में सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा डंप किया हुआ विस्फोटक तार व अन्य सामान बरामद किया गया। रात करीब 2 बजे डीआरजी और सीएएफ की फोर्स सर्चिंग करते हुए चिकपाल और मारजूम के जंगलों में पहुंची थी। इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने भी इसका जवाब दिया। बाद में घटना स्थल के सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव बरामद हुआ। इस पर पांच लाख का ईनाम घोषित है। पुलिस ने लोन वर्राटू अभियान के लिए नक्सलियों की जो प्रोफाइल तैयार की थी, उसमें इसका जिक्र है। मारा गया नक्सली 33 वर्षीय हिड़मा मुचाकी कटेकल्याण एरिया कमेटी जनताना  सरकार रक्षा शाखा सचिव था। यह पटेलपारा चिकपाल का रहने वाला था। इसके खिलाफ कई अपराध भी दर्ज थे, जिसमें हत्या के प्रयास के 8, लूट के 2, आपराधिक षडय़ंत्र के 4, आम्र्स एक्ट के 7, बलवा के 8, छत्तीसगढ़ में सुरक्षा अधिनियम के तहत 2 अपराध और विस्फोटक अधिनियम के तहत 8 अपराध दर्ज किये गए थे।

Full View

Tags:    

Similar News