अवैध रूप से आबकारी चेकपोस्ट का संचालन करते 5 गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की बड़वानी कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से आबकारी चेक पोस्ट का संचालन करने के आरोप में आज उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2020-08-01 01:33 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश की बड़वानी कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से आबकारी चेक पोस्ट का संचालन करने के आरोप में आज उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने बताया कि नर्मदा तट के किनारे बसे ग्राम मोरटक्का में अवैध रूप से आबकारी चेक पोस्ट संचालित करते 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक शराब ठेकेदार समूह से जुड़े इन व्यक्तियों की पहचान उत्तरप्रदेश के बलिया क्षेत्र के निवासी आयुष, विजय कुमार चौहान, फूल चंद शर्मा, तारकेश्वर यादव और भीम उपाध्याय के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि शराब ठेकेदार रिंकू भाटिया के खिलाफ भी इस मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी वहां एक चलित कंटेनर में, जिस पर आबकारी चेक पोस्ट लिखा हुआ था, बैठकर अवैध रूप से वाहनों की चेकिंग करते थे। उन्होंने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि वहां से शराब ठेकेदार द्वारा ट्रकों से शराब उतारी जाती थी और नावों के माध्यम से गुजरात भेजी जाती थी।

Full View

Tags:    

Similar News