कोरबा में फरार 5 बलवाई गिरफ्तार
सड़क दुर्घटना के दौरान एक ग्रामीण की मौत के बाद चक्काजाम कर बलवा की स्थिति निर्मित करने के मामले में आरोपी वर्षों से फरार 5 बलवाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया;
कोरबा। सड़क दुर्घटना के दौरान एक ग्रामीण की मौत के बाद चक्काजाम कर बलवा की स्थिति निर्मित करने के मामले में आरोपी वर्षों से फरार 5 बलवाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 में कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग में मड़ई के पास सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की भारी वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई थी।
आक्रोशित लोगों को ग्राम मड़ई निवासी सुशील कुमार, संतोष कुमार, रविंद्र कुमार, संजय कुमार एवं खोजराम आदि युवकों ने उत्तेजित कर मुख्य मार्ग में चक्काजाम करवा दिया।
उत्तेजित लोगों द्वारा बलवा की स्थिति निर्मित करते हुए अन्य वाहनों में तोड़फोड़ किया गया था। उस दौरान तात्कालीन बांगो थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने आरोपियों के विरूद्ध बलवा का अपराध दर्ज किया था।
फरार 5 आरोपियों को बांगो टीआई केएन तिवारी ने हमराह प्रधान आरक्षक श्री खटकर व अन्य स्टाफ के साथ मिलकर आज गिरफ्तार कर कटघोरा न्यायालय पेश किया। सभी को जमानत के अभाव में जेल दाखिल करा दिया गया।