जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, गांदेरबल में 4जी सेवा बहाल

जम्मू एवं कश्मीर के दो जिलों उधमपुर और गांदेरबल में नौ महीने बाद ट्रायल आधार पर 4जी सेवा बहाल कर दी गई है;

Update: 2020-08-16 23:12 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के दो जिलों उधमपुर और गांदेरबल में नौ महीने बाद ट्रायल आधार पर 4जी सेवा बहाल कर दी गई है। केंद्रशासित प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) शालीन काबरा ने बताया, "उधमपुर, गांदेरबल में हाई स्पीड मोबाइल डाटा सेवा ट्रायल आधार पर बहाल कर दी गई है। वहीं अन्य जिलों में इंटरनेट स्पीड 2जी तक ही सीमित रहेगी।"

आदेश में यह भी कहा गया है कि मेक-बाइंडिंग के साथ फिक्स्ड लैंडलाइन कनेक्शन, इंटरनेट कनेक्टिविटी बिना किसी पाबंदी के साथ जारी रहेगी।

यह आदेश 8 सितंबर तक लागू रहेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अपने आदेश में केंद्र सरकार को देश की सुरक्षा से समझौता किए बगैर राज्य के कुछ हिस्सों में 4जी सेवा बहाल करने की संभावना तलाशने को कहा था।

Full View

Tags:    

Similar News