राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 495 मामले सामने आए

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 495 नये मामले सामने आये। चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में 143 की वृद्धि हुई;

Update: 2022-08-25 06:58 GMT

जयपुर। राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 495 नये मामले सामने आये। चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में 143 की वृद्धि हुई। नये मामलों में सर्वाधिक 171 मामले जयपुर में सामने आए जबकि अलवर में 59, भरतपुर में 50, दौसा में 33, जोधपुर 32, उदयपुर में 31, राजसमंद में 16, चित्तौड़गढ़ में 14, सीकर, कोटा एवं बीकानेर में 13-13, अजमेर एवं भीलवाड़ा में आठ-आठ, हनुमानगढ़ में सात, बूंदी में छह, जैसलमेर में पांच, झालावाड़ में चार, सवाईमाधोपुर में तीन, बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ में दो-दो, बारां, चुरु, डूंगरपुर, पाली एवं सिरोही में एक-एक नया मामला सामने आया जबकि आठ जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 13 लाख छह हजार 402 हो गई। प्रदेश में 470 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 92 हजार 867 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3919 हैं। इनमें सर्वाधिक 1471 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है जबकि अलवर में 428, अजमेर में 172, चित्तौड़गढ़ में 167 एवं जोधपुर 161 तथा अन्य कई जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं जबकि करौली एक मात्र जिला ऐसा हैं जहां कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। राज्य में अब तक कोरोना से 9616 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक दो करोड़ चार लाख 71 हजार 527 नमूने लिए गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News