स्विट्ज़रलैंड में कोरोना से 491 लोग पीड़ित
स्विट्ज़रलैंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 491 हो गयी
By : एजेंसी
Update: 2020-03-12 12:56 GMT
जेनेवा । स्विट्ज़रलैंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 491 हो गयी है।
संघीय जन स्वास्थ्य विभाग (एफओपीएच) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एफओपीएच के अनुसार 32 संदिग्ध लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या तीन है। स्विट्जरलैंड के 26 में से 23 प्रांतों में इस वायरस से लोग पीड़ित हैं। टिकिनो, वौड, जेनेवा और ज्यूरिख शहर कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित हैं।
स्विट्ज़रलैंड की सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इटली से सटी सीमा के पास विशेष प्रबंध किए हैं।