ब्राजील में कोरोना के 48105 नये मामले
ब्राजील में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 48105 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1496858 हो गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-03 10:00 GMT
ब्राजील। ब्राजील में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 48105 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1496858 हो गई है।
वहीं इस दौरान यहां इस प्राण घातक विषाणु के कारण 1252 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर गुरुवार को 61884 तक पहुंच गया। इससे एक दिन पहले बुधवार को यहां कोरोना के 46712 नये मामले दर्ज किये गये थे तथा 1038 लोगों की मौत हुई थी। ब्राजील इस महामारी से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।