राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा से 148 खिलाड़ी होंगे वंचित!

 शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए विकासखण्ड स्तरीय से संभाग स्तरीय तक भाग लेकर चयनित खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय खेल में शामिल होने का सपना टूटता नजर आ रहा है;

Update: 2017-08-31 13:17 GMT

जांजगीर।  शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए विकासखण्ड स्तरीय से संभाग स्तरीय तक भाग लेकर चयनित खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय खेल में शामिल होने का सपना टूटता नजर आ रहा है। ऐसे करीब 148 खिलाड़ियों को आज मौखिक रूप से यह कहकर लौटाया गया कि विभाग के पास बजट नहीं होने के कारण इन्हें राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में शामिल कराना संभव नहीं है। 

नये खेल जोन का दर्जा शिक्षा जिला जांजगीर को मिल तो गया है, मगर इस जोन के 148 खिलाड़ियों को राजनांदगांव में 31  अगस्त से होने वाली राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में शामिल होने से वंचित होना पड़ रहा है। विभाग की माने तो फंड की कमी के चलते इन छात्रों  को ले जा पाना संभव नहीं है। ये छात्र खिलाड़ी विकासखण्ड स्तर से लेकर संभाग स्तर तक प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य स्तर के लिए चयनित हुये है। जिसमें स्पीड बाल, सूट बाल, फ्लोर बाल तथा टारगेट बाल से संबंधित है। जिन्हें फंड की कमी बताकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से वंचित किया जा रहा है, वहीं इस जोन से हॉकी व बास्केटबाल की टीम को ही राज्य स्तरीय  प्रतियोगिता में शामिल करने भेजे जाने की विभाग की ओर से कही जा रही है। सूत्रों की माने तो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जांजगीर जोन से 268 खिलाड़ियों की टीम भेजी जानी थी,जिसमें 6 खेल शामिल है। इन खिलाड़ियों को प्रतिदिन 150 रूपए डीए के अलावा यूनीफार्म व यात्रा भत्ता दिया जाना होता है।

जिसमें करीब 2.57 लाख का कुल अनुमानित बजट बताई गई है, मगर विभाग के पास महज 7 हजार रूपए ही खाते में होना बताया जा रहा है। उधर खेल से जुड़े व्यायाम शिक्षकों ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुये खिलाड़ी छात्रों के भविष्य की चिंता जताई है। इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला खेलकूद अधिकारी जो कि गत 21 अगस्त को प्रभार में आये है जिनके पास वित्तीय संसाधन को लेकर असमंजस बना हुआ है। इधर  नये खेल जोन के लिए मिलने वाला बजट भी जिले को नहीं मिल पाने व स्काउट गाईड, रेडक्रास फंड में स्कूलों से आने वाली राशि भी अब तक नहीं जमा हो पाया है। ऐसे में स्पोर्ट्स ऑफिसर को बाजार से उधार की रकम लेकर खिलाड़ियों को भेजने का एक मात्र विकल्प शेष बच रहा है। ऐसे में अधिकारी यह जोखिम उठा पाते है या नहीं यह भी देखना होगा। 

फंड की व्यवस्था होने पर भेजे जाएंगे खिलाड़ी- क्रीड़ा अधिकारी 

इस संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी एमपी गोपाल ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल में शामिल होने वाले स्पीड बाल, सूट बाल, फ्लोर बाल  व टारगेट बाल के करीब 148 खिलाड़ियों को फंड की कमी के चलते भेजा जाना संभव नहीं है। इसके लिए जिला प्रशासन के अलावा शिक्षा जिला सक्ती व कोरबा से 20-20 प्रतिशत राशि की मांग की गई है। यदि फंड की व्यवस्था हो जाती है, तो शेष 148 खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा में शामिल कराया जायेगा। 

Tags:    

Similar News