पश्चिम चंपारण में छापेमारी अभियान में 48 गिरफ्तार

बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले से पुलिस ने छापेमारी अभियान के तहत 48 लोगों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2021-02-21 08:50 GMT

बेतिया। बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले से पुलिस ने छापेमारी अभियान के तहत 48 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने शनिवार को यहां बताया कि शराब कारोबारी, वारंटी एवं कांड के अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों से 48 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 38 लोगों को जेल भेज दिया गया है।
श्री वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, मोटरसाइकिल, गैस सिलेंडर एवं 22 लीटर देसी शराब बरामद की है। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान 25 हजार 500 रुपये तथा मास्क नहीं लगाने वालों से 600 जुर्माना की राशि वसूल की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News