जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 4,716 मामले सामने आए, 52 लोगों ने तोड़ा दम
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 का कहर लगातार जारी है। यहां बुधवार को 4,716 नए कोरोना मामले सामने आए;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 का कहर लगातार जारी है। यहां बुधवार को 4,716 नए कोरोना मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण की वजह से 52 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से 1,518 जम्मू संभाग से और 3,198 कश्मीर संभाग से हैं। इसके साथ ही 1,794 रोगियों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
नई मौतों में से जम्मू संभाग से 28 और कश्मीर संभाग से 24 मौतें शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2,510 हो गई है।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 196,585 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 154,447 लोग ठीक हो चुके हैं।
यहां सक्रिय मामलों की संख्या 39,628 है, जिनमें से 14,076 जम्मू संभाग से और 25,552 कश्मीर संभाग से हैं।