दक्षिण पूर्वी अफगानिस्तान में हवाई हमलों में 47 तालिबानी मरे

दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत में सेना के हवाई हमलों में कम से कम 47 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गई;

Update: 2019-10-30 18:34 GMT

काबुल। दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत में सेना के हवाई हमलों में कम से कम 47 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गई है और 15 से अधिक घायल हुए हैं। सैन्य प्रवक्ता ख्वाजा याहया अलावी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि विदेशी सैनिकों ने शिनकी और नाबहार जिलों में मंगलवार को हवाई हमले किए जिसमें काफी संख्या में आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा अरघानदाब और शाह वली कोट जिले में तालिबान की दस सुरंगों को नष्ट कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि विदेशी सेनाओं के हवाई हमलों में उरूजगान जिले के गिजाब जिले में 11 तालिबानी आतंकवादी मारे गए । इसके अलावा नांगरहार प्रांत में भी हवाई हमले किए गए जिसमें इस्लामिक स्टेट के पांच आतंकवादी मारे गए और चार तालिबानी आतंकवादी घायल हो गए।

Full View

Tags:    

Similar News