बंगाल में बाढ़ से 46 की मौत
पश्चिम बंगाल में बाढ़ के कारण मृतकों की संख्या 46 हो गई है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सात और लोगों की जान गई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-01 23:18 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बाढ़ के कारण मृतकों की संख्या 46 हो गई है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सात और लोगों की जान गई है।
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने कहा, "बीते 24 घंटों के दौरान सात लोगों के मरने की खबर है, जिसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 46 हो गया है।"
मॉनसून की भारी बारिश तथा दामोदर घाटी निगम के बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के 14 जिलों के 105 प्रखंडों के 27 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।