वैशाली में ट्रक पर लदी 450 कार्टन विदेशी शराब बरामद

बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने ट्रक पर लदी 450 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है।;

Update: 2020-06-12 09:59 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने ट्रक पर लदी 450 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर मधौलहाट बाजार के निकट आये हुये हैं। इसी आधार पर पुलिस ने गुरूवार की देर रात मधौलहाट बाजार के निकट घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गये।

सूत्रों ने बताया कि ट्रक की तलाशी के दौरान हरियाणा निर्मित 450 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रूपये है। मामले की छानबीन की जा रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News