गौतमबुद्धनगर में अबतक 44 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अबतक 44 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं
गौतमबुद्धनगर। राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अबतक 44 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 30 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं और एक पुलिसकर्मी की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा 13 संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में चल रहा है।
पुलिसकर्मियों में बढ़ते संक्रमण के खतरे के बीच कोविड-19 के लिए नोडल अधिकारी व एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने आईएएनएस से कहा, कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके पुलिसकर्मी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार हैं। हमारी इस बारे में उनसे बात चल रही है। अस्पताल से वापस लौटे पुलिसकर्मियों को हमने अभी हफ्ते भर के लिए घर पर आराम करने को कहा है। एक बार पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं, तो पुलिसकर्मी प्लाज्मा डोनेट करेंगे, और इससे अन्य संक्रमितों की जिंदगी बचाने में मदद मिलेगी।
जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान सोमवार को 67 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। अब तक 1762 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। वहीं 1041 संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।