भागलपुर में 44 अपराधी गिरफ्तार

बिहार के भागलपुर जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने आज कुल 44 अपराधियों को गिरफ्तार किया;

Update: 2019-09-17 00:10 GMT

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाये गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने आज कुल 44 अपराधियों को गिरफ्तार किया।

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आज यहां बताया कि इस अभियान के तहत जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई मामलों में फरार चल रहे 44 अपराधियों को दबोचा गया है। इसके अलावा अवैध शराब बेचने वाले करीब 12 धंधेबाजों की भी गिरफ्तारी हुई है और इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद किया गया है।

श्री भारती ने बताया कि इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 34 गैर जमानतीय एवं पांच जमानतीय वारंटियों का तामिला कराया गया है जबकि कुर्की के दो मामले निष्पादित किये गए हैं। उन्हाेंने बताया कि जिले के अलग-अलग हिस्सों में अवैध रूप से चल रहे 703 वाहनों की जांच पडताल की गई और इस दौरान बिना कागजात वाले 58 वाहनों से जुर्माने के रूप में कुल एक लाख 9500 रुपये की वसूली की गई।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को हिदायत दी गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों और अवैध शराब का धंधा करने वलों पर पूरी तरह से अंकुश लगाये अन्यथा उनके विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी।

Full View

 

Tags:    

Similar News