महाराष्ट्र में 424 और पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

वैश्विक महामारी कोरोना वायर (कोविड-19) से बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र में इसके खिलाफ जारी लड़ाई की अग्रिम पंक्ति में रहने वाले पुलिसकर्मियों के वायरस की चपेट में आने का सिलसिला जारी है

Update: 2020-09-04 00:54 GMT

पुणे। वैश्विक महामारी कोरोना वायर (कोविड-19) से बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र में इसके खिलाफ जारी लड़ाई की अग्रिम पंक्ति में रहने वाले पुलिसकर्मियों के वायरस की चपेट में आने का सिलसिला जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान इसने 424 और पुलिसकर्मियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

राज्य में एक दिन में इस विषाणु से पुलिस विभाग से जुड़े लोगों के संक्रमित होने की यह सर्वाधिक संख्या है।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) विनायक देशमुख ने कहा, “महाराष्ट्र में 1736 अधिकारियों सहित 16015 पुलिसकर्मी अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 13,014 पुलिसकर्मी इस जानलेवा विषाणु के मात दे चुके हैं तथा कई ड्यूटी पर फिर से तैनात हो चुके हैं।”

सोमवार से बुधवार के बीच इस महामारी से पांच पुलिसकर्मियों की मृत्यु होने से इसके कारण मरने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 163 हो गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News