सीरिया हवाई हमले में 42 लोगों की मौत

सीरिया में अलेप्पो प्रांत के एक गांव के मस्जिद में हुये हवाई हमले में आज कम से कम 42 लाेगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये;

Update: 2017-03-17 17:06 GMT

बैरुत। सीरिया में अलेप्पो प्रांत के एक गांव के मस्जिद में हुये हवाई हमले में आज कम से कम 42 लाेगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये।  सीरिया में मानवाधिकार के लिए काम करने वाली संस्था सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि उत्तरी सीरिया के विद्रोहियों के कब्ज़े वाले एक गांव की मस्जिद में हुए हवाई हमले में 42 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गये हैं।

संस्था ने कहा कि हमला अलेप्पो प्रांत के अल जिनेह गांव में हुआ है। हमला विद्रोहियों के कब्जे वाले अल-जिना गांव के मस्जिद में उस समय हुआ जब लोग शाम का नमाज पढ़ने के लिये मस्जिद में एकत्रित हुये थे। हमले का शिकार हुआ गांव सीरिया में विद्रोहियों कब्जे वाले प्रमुख इलाके में मौजूद है। हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
 

Tags:    

Similar News