इराक में कोरोना के 4106 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 286778 हुई

इराक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4106 नये मामले दर्ज किए जाने के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़कर 286778 हो गयी है

Update: 2020-09-13 06:33 GMT

बगदाद । इराक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4106 नये मामले दर्ज किए जाने के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़कर 286778 हो गयी है।

इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसके कारण शनिवार को 60 और मरीजों की मौत हुई, जो हाल के सप्ताहों में इस महामारी के कारण एक दिन में हुई मौतों की सबसे निम्नतम संख्या है और इसके साथ ही देश में इसके कारण हुई मौतों की संख्या 7941 हो गयी। देश में शनिवार को 18949 सैंपलों की कोरोना की जांच की गयी। इसके साथ ही देश में अब तक 1883048 सैंपलों की कोविड-19 का टेस्ट हो चुका है।
उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के

प्रमुख रियाद अब्दुलआमीर ने कहा है कि मंत्रालय विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन की मंजूरी के बिना किसी भी कंपनी के साथ कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं करेगा।

Full View

Tags:    

Similar News