मराठवाड़ा में कोरोना से 41 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 41 लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2020-09-01 10:39 GMT

औरंगाबाद । महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 41 लोगों की मौत हो गयी और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,179 हो गयी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस दौरान औरंगाबाद सबसे बुरी तरह प्रभावित रहा जहां 310 नए मामले आए और 10 मौतें हुई।

इसके अलावा नांदेड़ में 290 मामले और 10 मौतें, लातूर में 174 नए मामले और सात मौतें, जालना में 67 मामले और एक की मौत, उस्मानाबाद में कोरोना के 134 मामले और छह मौतें, बीड़ में 65 नए मामले और चार मौतें, परभणी में 112 मामले और तीन मौतें, और हिंगोली में 27 नए मामले दर्ज किए गए।

Full View

Tags:    

Similar News