तेलंगाना परिवहन निगम कर्मियों की हड़ताल का 40वां दिन

तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल आज 40वें दिन में प्रवेश कर गयी तथा रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों को राहत नहीं मिल पा रही;

Update: 2019-11-13 18:23 GMT

हैदराबाद । तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल आज 40वें दिन में प्रवेश कर गयी तथा रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।

इस बीच एक हड़ताली बस चालक सुरेश ने संकट से उपजे तनाव के बाद महबूबाबाद जिला मुख्यालय में कथित रूप से विषाक्त पदार्थ खा लिया ।

सुरेश को अस्पताल ले जाया गया , जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। इलाके में उस समय तनाव व्याप्त हो गया , जब हड़ताली कर्मचारी मृतक के शव को लेकर रैली की शक्ल में आगे बढ़े। पुलिस ने रैली को रोक दिया , जिससे प्रदर्शनकारियों के साथ उनकी झड़प हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News