वैशाली में 400 कार्टन विदेशी शराब की बरामद
बिहार में वैशाली जिले के वैशाली थाना के भगवानुपर गांव के जंगली मठ के निकट से पुलिस ने ट्रक पर लदी 400 कार्टन विदेशी शराब बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-20 11:54 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के वैशाली थाना के भगवानुपर गांव के जंगली मठ के निकट से पुलिस ने ट्रक पर लदी 400 कार्टन विदेशी शराब बरामद की।
पुलिस ने बताया कि कल देर रात जानकारी मिली थी कि जंगली मठ के निकट शराब की खेप उतारी जा रही है।
इसी सूचना पर पुलिस ने जंगली मठ के पास छापेमारी की। पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि मौके से ट्रक पर लदी 400 कार्टन हरियाणा ,आसाम और अरूणाचल प्रदेश निर्मित विदेशी शराब बरामद की गयी।
मौके से एक स्कार्पियो भी बरामद की गयी है।मामले की जांच की जा रही है।