40 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक बनेगा

सरकार ने घरेलू बाजार में पूंजी की स्थिति सुधारने और गन्ना किसानों का बकाया चुकाने के लिए 40 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक (भंडारण) बनाने का फैसला किया;

Update: 2019-07-24 16:56 GMT

नयी दिल्ली । सरकार ने घरेलू बाजार में पूंजी की स्थिति सुधारने और गन्ना किसानों का बकाया चुकाने के लिए 40 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक (भंडारण) बनाने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 1674 करोड़ रुपए की लागत से एक वर्ष के लिए 40 लाख टन चीनी का बफर स्टाॅक बनाया जाएगा। इसकी अवधि एक अगस्त 2019 से लेकर 31 जुलाई 2020 तक होगी। 

उन्होंने बताया कि खाद्य एवं जन वितरण विभाग चीनी के बाजार की स्थिति को देखते हुए समय समय पर इस बफर स्टॉक की समीक्षा करेगा और बाजार की स्थिति काे देखते हुए इसमें बदलाव करेगा या इसे वापस ले सकेगा। 

जावडेकर ने कहा कि बफर स्टॉक के लिए ली गयी चीनी का भुगतान चीनी मिलों के माध्यम से गन्ना किसानों को उनके बकाया की ऐवज में सीधे बैंक खातों में किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार के इस फैसले से चीनी बाजार में पूंजी की उपलब्धता बढ़ेगी और चीनी मिलों के भंडारण में कमी आयेगी। चीनी बाजार में कीमतों में स्थिरता आएगी और किसानों को उनका बकाया मिल सकेगा।

Full View

Tags:    

Similar News