शहर में बिक गए 4 से 5 लाख रुपए के गुलाब
वेलेंटाइन- डे पर एक-दूसरे को देने के लिए भले ही बाजार में तरह-तरह के गिफ्ट हो, लेकिन बादशाह तो गुलाब ही साबित हुआ;
नोएडा। वेलेंटाइन- डे पर एक-दूसरे को देने के लिए भले ही बाजार में तरह-तरह के गिफ्ट हो, लेकिन बादशाह तो गुलाब ही साबित हुआ। आम दिनों में 15 रुपए प्रति स्टिक के हिसाब से बिकने वाला गुलाब बुधवार को 50-60 रुपए लेकर 100 रुपए प्रति स्टिक के हिसाब से बिका।
औसतन शहर में लगभग 4-5 लाख रुपए गुलाब युवाओं ने अपनी प्रेमिकाओं को दिए। फूलों का राजा कुछ दिन पहले तक बेजार था। वह फरवरी के पहले सप्ताह से महक उठा। युवक-युवतियां, नव दंपती सहित कई लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने के लिए गुलाब का गिफ्ट देना सबसे बेहतर समझा।
शहर में सभी फूलों की दुकानों में गुलाब खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। युवाओं ने अपनी-अपनी वेलेंटाइन को होटल, रेस्टोरेंट, पार्क, ट्यूशन प्वाइंट आदि स्थानों पर मिलकर गुलाब भेंट किया। वैसे गुलाब की खरीदारी का सिलसिला तो वेलेंनटाइन-डे सप्ताह शुरू होने पर ही हो गया था। अन्य दिनों में जो गुलाब की एक स्टिक 20 रुपए में मिल रही थी, वह शनिवार को 50 से 100 रुपए प्रति स्टिक के हिसाब से बिका।
अट्टा बाजार में शिवम फ्लोरिस्ट के मालिक मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि गुलाब की सबसे ज्यादा डिमांड रही। वेलेंटाइन-डे दौरान लोग गुलाब ही सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। शहर में प्रमुख रूप से करीब 17 फ्लोर स्टोर हैं। औसतन बुधवार को शहर में 4-5 लाख रुपए के गुलाब के फूल व गुलदस्ते एक दूसरे को गिफ्ट किए।
प्रपोज-डे की तैयारियां शुरू
जिन लोगों ने गुलाब गिफ्ट किए। ऐसे लोग जिनका गुलाब स्वीकार कर लिया गया। वह प्रपोज-डे को और ज्यादा बेहतर बनाने में जुट गए है। इसके लिए कई तरह के इंतजाम किए जा रहे है। मॉल्स व रेस्टेरेंट में अधिकांश टेबिल बुक हो चुकी है। मल्टीप्लेक्स में सबसे ज्यादा बुकिंग कॉनर सीटों की हुई है। जाहिर है हर कपल प्रपोज-डे को यूनिक बनाना चाहेगा।