भारतीय सेना की गोलीबारी में पाक के 4 सैनिक ढेर: आईएसपीआर
कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट भारतीय सेना की गोलीबारी में पाकिस्तान के चार सैनिक ढेर हो गए।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-15 13:52 GMT
रावलपिंडी। कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट भारतीय सेना की गोलीबारी में पाकिस्तान के चार सैनिक ढेर हो गए। पाकिस्तानी की मीडिया इकाई इंटर.सर्विसेज पब्लिक रिलेंशंस (आईएसपीआर) के आज जारी बयान के अनुसार पाकिस्तान सेना के चार जवान कोटलाई सेक्टर जनड्राट में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की गोलीबारी से मारे गए हैं।
बयान में कहा गया है कि पाक सैनिक जब कोटलाई क्षेत्र में संचार लाइनों के रखरखाव के कार्य में जुटे हुए थे उन पर भारी मोर्टार से हमला किया गया और इसमें चारों सैनिक मारे गए।
आईएसपीआर ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान की सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन भारतीय सैनिक भी मारे गए और कई अन्य घायल हुए।