रेलगाड़ियों में लूट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार
मुरादाबाद रेलवे अधीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज गुरूवार को थाना जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार;
गाजियाबाद। मुरादाबाद रेलवे अधीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज गुरूवार को थाना जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम नवीन कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी बुलेखाल, कैलाश एलिस टोपी पुत्र विश्राम निवासी ग्राम पदमपुरा खोड़ा, मो. लाडले पुत्र मो गुलजार निवासी ग्राम भिकनपुरा व राजकुमार पुत्र रामनारायण निवासी ग्राम सहबाजपुर है।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 15 मोबाइल, 2 लैपटॉप और दो बैग बरामद किए है जिसमें 2 जोड़ी इस्तेमाली कपड़े पेंट शर्ट व आधार कार्ड तथा अन्य कागजात की प्रति लिपि है।
उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो निरंतर रेलगाड़ियों में लूट व चोरी की घटनाएं कर रहे थे। अभियुक्त कैलाश एलिस टोपी थाना मन्दिर मार्ग तथा थाना फर्स बाजार नई दिल्ली से भी चोरी में जेल जा चुका है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से ही लूट व चोरी की घटनाओं में अंकुश लगेगा।