पार्किंग में वसूली और शराब तस्करी कराने के आरोप में चौकी इंचार्ज सहित चार लाइन हाजिर

महाबंद के दौरान पार्किं ग में वसूली और शराब तस्करी कराने के आरोप में गाजियाबाद एसएसपी ने चार पुलिस कर्मियों को पकड़वा लिया;

Update: 2020-05-02 22:56 GMT

गाजियाबाद। महाबंद के दौरान पार्किं ग में वसूली और शराब तस्करी कराने के आरोप में गाजियाबाद एसएसपी ने चार पुलिस कर्मियों को पकड़वा लिया। इनमें एक चौकी इंचार्ज और तीन उसके मातहत सिपाही हैं। फिलहाल चारो को जिला पुलिस लाइन में लाइन हाजिर करके, इनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गयी है।

शनिवार को आईएएनएस से इसकी पुष्टि गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने की। उन्होंने कहा कि इन सबके खिलाफ काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं। पहली शिकायत के बाद ही इन पर महकमे के अधिकारियों की नजरें थीं। जब इन्हें रंगे हाथ यह सब करते पकड़ा गया, तो डिपार्टमेंटल एक्शन तय था।

जिला पुलिस प्रवक्ता सोनवीर सिंह सोलंकी के मुताबिक, "लाइन हाजिर होने वाला दारोगा अखिलेश कुमार लाल बाग पुलिस चौकी इंचार्ज था। जबकि तीन सिपाही भी उसके साथ लाइन हाजिर किये गये हैं। सिपाहियों का नाम राहुल कुमार, धर्मेद्र कुमार, वरुण कुमार है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गयी है।"
 

Full View

Tags:    

Similar News