4 लाख 65 हजार की नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ाया

सक्ती नगर के अग्रसेन चौक स्थित मेडिकल में आज दोपहर दबिश देकर क्राइम ब्रांच की टीम ने नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है;

Update: 2018-03-23 10:38 GMT

दवा दुकान की आड़ में नशे का कारोबार करने वाला संचालक गिरफ्तार  
जांजगीर। सक्ती नगर के अग्रसेन चौक स्थित मेडिकल में आज दोपहर दबिश देकर क्राइम ब्रांच की टीम ने नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। जांच के दौरान छिपा कर रखे गये कार्टूनों को देख पुलिस भी हक्के-बक्के रह गई। जहां 3219 नग नशीली सिरप और 2250 पत्ता नशीले टेबलेट्स के बरामद किया गया है।

जब्त की गई दवाओं की कीमत 4 लाख 65 हजार से अधिक की बताई जा रही है। मामले पर आरोपी मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की जा रही है। 


जिले में नशे का कारोबार मजबूत जडें बना चुकी है। दवा दुकानों की आड़ में नशीली दवा बिना डॉक्टरी पर्ची के बेचे जाने से लेकर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है।  जिसमें कई सफेद पोश संचालक के संलग्र होने की बात कही जा रही है। गांव-गांव में शराब बंदी के बाद से लोगों के बीच कोडिन सिरप एक विकल्प के रूप में सामने आया है। जिसका फायदा कुछ दवा दुकान संचालक भरपूर उठाने लगे है।

इसी कड़ी में सक्ती नगर के अग्रसेन चौक में संचालित वैद्यनाथ मेडिकल स्टोर्स से क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि अग्रसेन चौक सक्ती वैधनाथ मेडिकल दुकान में दवाई के आड़ में नशीली सिरप और टेबलेट खपा रहा है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच प्रभारी अपनी टीम के साथ मेडिकल स्टोर्स में दबिश देते हुये जांच की कार्रवाई की।

इस दौरान मेडिकल संचालक कमल अग्रवाल पिता नारायण अग्रवाल के मेडिकल से 3219 नग नशीली सिरप और 2250 पत्ता नशीली टेबलेट जप्त हुआ। उक्त कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय चौधरी,सउनि मुकेश पाण्डेय, प्र आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक दुर्गेश खूंटे, राधवेंद्र घृतलहरे, रोहित कहरा, गौरीशंकर राय, दामोदर जायसवाल, विवेक ठाकुर, सुरेन्द्र खरे का योगदान रहा।

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई 
क्राइम ब्रांच द्वारा नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया गया है। 
इससे पूर्व भी ड्रग्स इंस्पेक्टर अथवा पुलिस द्वारा दवा दुकानों में छापेमार कार्रवाई कर नशीली दवाएं बरामद की जाती रही है। मगर आज की कार्रवाई में पकड़ी गई नशीली दवा का जखीरा अब तक के बरामद दवाओं से कई गुना अधिक है। आज की गई कार्रवाई के दौरान जब्त नशीली सिरप व टेबलेट्स की कीमत 4 लाख 65 हजार के आसपास बताई जा रही है। 

डभरा-मालखरौदा क्षेत्र में भी भारी खपत 
जिले के डभरा-मालखरौदा क्षेत्र में भी दवा दुकानों में कोडिनयुक्त सिरप आसानी से उपलब्ध होना आम बात है। जहां से नशे के शौकिन युवा आसानी से बिना डॉक्टरी पर्ची दिखाये हासिल कर रहे है। 
जिसका सेवन करने से नशे का सुरूर तो बनता है। साथ ही मुह से दुर्गंध नहीं आती। इसी वजह से युवा इसे ज्यादा अपनाने लगे है। 

Tags:    

Similar News