चुनाव से पहले बांग्लादेश में ट्रेन में आग लगने से 4 की मौत, कई घायल
बंगलादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात एक यात्री ट्रेन में आग लगने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2024-01-06 08:32 GMT
ढाका। बंगलादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात एक यात्री ट्रेन में आग लगने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने रात 9:05 बजे बेनापोल एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी। राजधानी के गोपीबाग इलाके में स्थानीय समयानुसार रात 10:20 बजे आग पर काबू पाया गया।
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के उपायुक्त इकबाल हुसैन ने पत्रकारों को बताया कि चार मृत लोगों की पहचान तुरंत नहीं की जा सकी है। उन्होंने कहा कि सात अग्निशमन इकाइयां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।