कैलिफोर्निया हवाईअड्डे पर विमान दुर्घटना में 4 की मौत

कैलिफोर्निया में बुधवार को कोरोना म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई;

Update: 2020-01-23 11:17 GMT

लॉस एंजेलिस। कैलिफोर्निया में बुधवार को कोरोना म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी। कोरोना पुलिस विभाग ने ट्विटर पर बताया कि दुर्घटना स्थानीय समय अनुसार अपराह्न 12.11 बजे हवाईअड्डे के पूर्वी भाग में हुई। लोगों ने विमान को आग से धधकता पाया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कोरोना दमकल विभाग ने ट्वीट किया कि विमान में 3-4 लोग सवार थे और लगभग 80 गैलन ईधन था। दोनों विभाग मौके पर पहुंच गए थे।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विमान में कितने लोग सवार थे। हवाईअड्डे को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News