घने कोहरे के कारण टैक्सी के तालाब में गिर जाने से 4 की मौत
। राजस्थान में भरतपुर के डीग थाना क्षेत्र बहज में घने कोहरे के कारण एक टैक्सी के तालाब में गिर जाने से एक बच्ची एवं 2 महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई;
अलवर। राजस्थान में भरतपुर के डीग थाना क्षेत्र बहज में घने कोहरे के कारण एक टैक्सी के तालाब में गिर जाने से एक बच्ची एवं 2 महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अलवर के रामगढ़ निवासी पदम चंद जैन अपने परिवार एवं शिकारी पाड़ा निवासी रिश्तेदारो के साथ मध्यप्रदेश के सोनागिरि से टेक्सी में आ रहे थे। रात करीब बारह बजे डीग के समीप गांव बहज में कोहरा अधिक होने के कारण टैक्सी असंतुलित होकर तालाब में जा गिरी जिसमे एक बच्ची ओर दो महिलाओं सहित चार की मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस की सहायता से घायलों को डीग के अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा चारो मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। गंभीर अवस्था मे घायल पदम चंद जैन को अलवर रेफर किया गया है। मृतक चारो लोग अलवर के रामगढ़ और शिकारी पाड़ा निवासी है।