जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में वाहन खाई में गिरने से 4 की मौत, 10 घायल
जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को एक वाहन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2023-11-01 09:38 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को एक वाहन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, कुपवाड़ा जिले के करनाह के नवागाबरा इलाके में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन खाई में गिर गया।
एक अधिकारी ने कहा, "घायलों का इलाज तंगधार के एक अस्पताल में किया जा रहा है। इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है।"