अमेरिका और नाटो के नेतृत्व वाले हमले में अफगानिस्तान में 4 आईएस आतंकी ढेर
अमेरिका और नाटो के नेतृत्व वाले गठंबधन सुरक्षा बलों द्वारा अफगानिस्तान में मानव रहित विमान द्वारा किए गए हवाई हमले में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के चार आतंकवादी मारे गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-04 14:11 GMT
जलालाबाद। अमेरिका और नाटो के नेतृत्व वाले गठंबधन सुरक्षा बलों द्वारा अफगानिस्तान में मानव रहित विमान द्वारा किए गए हवाई हमले में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के चार आतंकवादी मारे गए।
प्रशासन ने बुधवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नंगरहार में विमान द्वारा आईएस के एक ठिकाने को निशाना बनाए जाने के बाद मंगलवार मध्याह्न के आसपास यह हमला हुआ। ऐसा कहा गया है कि हमले में विद्रोहियों के हथियार व गोला-बारूद भी नष्ट हो गए हैं।