रीवा में 4 बच्चों की मौत से स्वास्थ्य सेवाओं पर उठ रहे सवाल

 मध्यप्रदेश के रीवा जिले के श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात छह घंटे के अंदर चार शिशुओं और एक प्रसूता की मौत ने अस्पताल प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है;

Update: 2017-08-22 13:30 GMT

रीवा।  मध्यप्रदेश के रीवा जिले के श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात छह घंटे के अंदर चार शिशुओं और एक प्रसूता की मौत ने अस्पताल प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं पर भी सवाल उठ रहे हैं।

 पीड़ितों के परिजनों का आरोप है कि बच्चों के जन्म के कुछ घंटों बाद ही मौत हो गई, वहीं एक प्रसूता रेनू की भी मौत हो गई। यह सब चिकित्सकीय लापरवाही के चलते हुआ है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी.सी. द्विवेदी ने  बताया कि शनिवार को सीधी, सिंगरौली दूरस्थ इलाके से गर्भवती महिलाएं आई थीं, इनमें से तीन महिलाओं के गर्भ में ही बच्चों की मौत हो चुकी थी, वहीं एक शिशु का जन्म हुआ, मगर निमोनिया हो जाने से उसकी मौत हो गई। इन्हीं गर्भवती महिलाओं में से एक महिला की भी मौत हुई है। 

Tags:    

Similar News