चोरी के 4 प्रकरणो का खुलासा, 3 गिरफ्तार

राजधानी में पुलिस ने चोरी के चार अलग अलग प्रकरणों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार चोरी किए गए सामान को जब्त किया हैं;

Update: 2022-11-09 17:57 GMT

रायपुर।  राजधानी में पुलिस ने चोरी के चार अलग अलग प्रकरणों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार चोरी किए गए सामान को जब्त किया हैं बताया गया कि  प्रार्थी पप्पू बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके प्लास्टीक रॉ मटेरियल के फैक्ट्री गोंदवारा में रात्रि के समय कोई अज्ञात चोर द्वारा गेट का ताला तोडक़र इलेक्ट्रानिक कैपीसीटर  हैण्ड ग्रेण्डर व अन्य लोहे के समान कि लगभग 40000 को चोरी कर ले गया है। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध  कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो अज्ञात व्यक्ति बिजली वॉयर व लोहा के समानो को बेचने के फिराक में है। कि सूचना पर आरोपी अरबाज खान, मुकेश निषाद, को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रार्थी के फैक्ट्री में चोरी करने के साथ.साथ प्रार्थिया जे शारद राव के निर्माणधीन मकान बंसत विहार कालोनी गोदवारा से बिजली वॉयर 40000  को चोरी करना एवं प्रार्थी तिलकचंद रनगीर के निर्माणधीन मकान  से मार्बल कटर मशीन,गैलेडर,कटर मशीन बिजली वॉयर कि 15000  को चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियो के कब्जे चोरी गये मशरूका में से कुल 49,000रू के अलग.अलग समानो की बरामदगी की गई है। इसी प्रकार संदेही आरोपी रामेश्वर पैकरा को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करने पर   डब्ल्यूआरएस कालोनी मे दशहरा उत्सव दौरान संतोष सिंग के पर्स को चोरी करना स्वीकार किये है।  चारो प्रकरण के आरोपियों कोगिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 

Full View

 

डी 5

एसएसपी ने  पुलिस अधिकारियों की ली क्लास

रायपुर, 8 नवंबर (देशबन्धु)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा सिविल लाईन स्थित सी 4 के सभाकक्ष में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा जिले में घटित अपराधों की समीक्षा की गई। उन्होनें ने गंभीर मामलों के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश देते हुये लंबित शिकायतों के निकाल करने के भी निर्देश दिये साथ ही साथ नारकोटिक्स एक्ट एवं आबकारी एक्ट के तहत भी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा विजिबल पुलिसिंग करने पर जोर देने के साथ ही महिला संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही करने  समस्त थाना प्रभारियों को थाना में महिला डेस्क संचालित करने तथा शासन के कल्याणकारी योजना हमर बेटी हमर मान के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

शिव महापुराण का शुभारंभ आज से

वाहनों की पार्किंग की व्यापक व्यवस्था

राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले  का श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन दही हांडी मैदान हनुमान मंदिर श्रीनगर रोड गुढिय़ारी 9 नवंबर से 13 नवंबर तक प्रस्तावित है कार्यक्रम में रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार पार्किंग व्यवस्था की गई है  दुर्ग .भिलाई .राजनांदगांव की ओर से आने वाले श्रद्धालु टाटीबंध चौक से होते हुए होटल पिकाडली के बाजू से कोटा रोड में विवेकानंद विद्यापीठ के सामने बनाए गए कार पार्किंग में अपना वाहन पार्क करें। कांकेर धमतरी राजिम की ओर से आने वाले श्रद्धालु पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 1 होते हुए टाटीबंध चौक . होटल पिकाडली के बाजू से कोटा रोड में विवेकानंद विद्यापीठ के सामने बनाए गए कार पार्किंग में अपनी वाहन पार्क करें। आरंग. महासमुंद की ओर से आने वाले श्रद्धालु तेलीबांधा .आनंद नगर चौक .केनाल रोड .मरही माता चौक.फाफाडीह चौक. बिलासपुर रोड. खमतराई ओवर ब्रिज के नीचे होते हुए .डब्ल्यू आर एस दशहरा मैदान में बनाए गए कार पार्किंग में अपनी वाहन पार्क करें।  साजा. बेरला. उरला की ओर से आने वाले श्रद्धालु रिंग रोड नंबर 2 रिलायंस पेट्रोल पंप चौक से होते हुए गोंडवारा मार्ग .ओवरब्रिज के बाई ओर रास्ते से गुढिय़ारी माग अंबेडकर चौक से पहले चिरकुटी माता मंदिर के सामने बनाए गए कार पार्किंग में अपनी वाहन पार्क करें। बिलासपुर .सिमगा .धरसीवा की ओर से आने वाले श्रद्धालु भनपुरी तिराहा .खमतराई बाजार. खमतराई ब्रिज से यू टर्न लेकर डब्ल्यू आर एस दशहरा मैदान में बनाए गए कार पार्किंग में अपनी वाहन पार्क करें ।  दो पहिया वाहन के लिए पार्किंग व्यवस्था . दोपहिया से आने वाले श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल के पास मारुति मंगलम भवन के किनारे बनाए गए दो पहिया पार्किंग में अपना वाहन पार्क करें।

चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध

कार्यक्रम स्थल के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए श्रीनगर रेलवे क्रॉसिंग चौक पैराडाइज होटल से कार्यक्रम स्थल की ओर  गुढिय़ारी की ओर से अंबेडकर चौकए गुढिय़ारी पड़ाव एवं स्टेशन चौक  नर्मदा पारा अंडर ब्रिज मार्गद्ध  के पास से कार्यक्रम स्थल की ओर चार पहिया वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा।  गुढिय़ारी क्षेत्र के व्यापारियों ने सुबह से लेकर शाम 7 बजे तक लोडिंग.अनलोडिंग नही करने का आश्वासन दिया है ताकि आवागमन बाधित ना हो।

 

डी 7

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे भव्य स्वागत

रायपुर, 8 नवंबर (देशबन्धु)। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले मंगलवार को देर शाम कथावाचन के लिए रायपुर पहुंचे। इस दौरान गुढिय़ारी के भारतमाता चौक से कथा स्थल दही हांडी मैदान गुढियारी तक उनका भव्य स्वागत किया गया। रायपुर पहुंचने पर रायपुर पश्चिम के विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ पुष्प वर्षा के साथ पंडित श्री का स्वागत किया। महिला व पुरूष सदस्य इस मौके पर पीले परिधान में जय महादेव का उद्घोष करते हुए कहीं आरती उतार रहे थे तो कहीं शंखनाद तो कहीं आतिशबाजी हो रही थी तो कहीं ढोल धमाल से स्वागत करने बेताब थे। 9 से 13 नवंबर तक शिव कथा पुराण का आयोजन किया गया है। कल दोपहर राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके कथा महोत्सव का शुभारंभ करेंगी।

 

डी 9

अधिकारी के खिलाफ प्रताडऩा की शिकायत

महिला आयोग ने दिए जांच के निर्देश 

रायपुर, 8 नवंबर (देशबन्धु)। स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी के खिलाफ महिलाओं को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने की शिकायत महिला आयोग में की गई थी। सुनवाई में शिकायतकर्ता सात महिलाओं के साथ 18 लोग उपस्थित रहे। आयोग ने निर्देश दिया कि प्रकरण का निराकरण होने तक किसी भी कर्मचारी को सेवामुक्त नहीं किया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के प्रबंधक ने सुनवाई में बताया कि उनके विभाग में 100 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं। विभाग में तीन सदस्यीय आंतरिक परिवार समिति का गठन किया गया है। समिति में कोई महिला सदस्य नहीं होने से आयोग ने समिति के गठन को गलत पाया।महिला आयोग की अध्यक्ष डा किरणमयी नायक ने सुनवाई में सभी आवेदिका सहित उपस्थित लोगों से उनकी परेशानियों को सुना। प्रबंधक को समझाया कि तत्काल आंतरिक परिवाद समिति का गठन करेंए जिसमें पांच सदस्य होना अनिवार्य है। साथ ही समिति में आधे से अधिक महिलाओं को रखना अनिवार्य है। आयोग ने प्रबंधक अधिकारी को निर्देशित किया कि इस प्रकरण की विस्तार से जांच कर 15 दिन के भीतर जांच कर आयोग के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत किया जाएं। आयोग की ओर से अधिवक्ता शमीम रहमान को आंतरिक परिवाद समिति की निष्पक्ष जांच के लिए नियुक्त किया गया। आंतरिक परिवाद समिति की बैठक में सभी आवेद और प्रकरण से संबंधित गवाही देने वाले सभी सदस्य अपना लिखित बयान शपथ पत्र में भी प्रस्तुत कर सकते हैं अथवा मौके पर अपना बयान दर्ज करा सकते हैं। आयोग ने स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी के द्वारा गूगल मीट एवं अन्य निर्देशों पर नियंत्रण रखने का भी आदेश दिया हैए ताकि बदले की भावना या दुर्भावना से किसी कर्मचारी को कार्य मुक्त न किया जा सके। आगामी सुनवाई में प्रकरण का निराकरण किया जाएगा।

 

डी 10

भारत स्काऊट एन्ड गाइड केस्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम

जिला संघ रायपुर को एक लाख की स्काऊट ड्रेस देने की टेकाम ने घोषणा की

रायपुर, 8 नवंबर (देशबन्धु)। जीवन में अनुशासन प्रगति का मूल कारक है स्काउट हमे अनुशासन स्वयं जनसेवा का मार्ग दिखाता है और यही मार्ग में चलकर हम सफलता को हासिल करते हैं उक्त बातें डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री स्कूली शिक्षा  छत्तीसगढ़ शासन व अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर कही। डॉ टेकाम ने कहा कि भारत स्काउट गाइड की स्थापना पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य में स्काउट ने अपना एक उच्च स्थान हासिल किया है जिसमें रायपुर जिला संघ  की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।  सत्यनारायण शर्मा विधायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नई दिल्ली ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के अस्तित्व में आते ही भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ की स्थापना के तत्काल बाद रायपुर जिला संघ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन जिला संघ  रायपुर की सक्रियता को दर्शाता है। चाहे वह करोना कॉल की बात हो या कि पर्यावरण का संदेश देते वृक्षारोपण की बात हो एयातायात व्यवस्था की बात हो हर किसी क्षेत्र में रायपुर जिला संघ का उल्लेखनीय योगदान रहा है 21 दिन मे पच्चीस लाख  राशि का सूखा राशन वितरण करुणा काल में किया जाना रायपुर जिला संघ की उपलब्धि रही है इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला ने जिला संघ के द्वारा किए गए कार्यों का विवरण देते हुए ए शिक्षा मंत्री डॉक्टर टेकाम के द्वारा एक लाख राशि का स्काउट की ड्रेस जिला संघ को देने की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया  इस अवसर पर जिला संघ रायपुर के राज्यपाल पुरस्कृत स्काऊट गाइड को प्रमाण पत्र शिक्षा मंत्री ने वितरित किया। जिला संघ के उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि डाक्टर टेकाम एवं सत्यनारायण शर्मा का हमेशा योगदान संयोग रायपुर जिला संघ को रहा है और भविष्य में भी उनका आशीर्वाद सहयोग मिलता रहेगा इस अवसर पर उपाध्यक्ष गायत्री सिंहए अध्यक्ष जी स्वाम अपर संचालक शिक्षा जेपी रथ एओएसडी माननीय शिक्षा मंत्री श्री बंजारा जी एराज्य सचिव कैलाश सोनी  जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर  निजी महाविद्यालय संघ केए सिद्धार्थ दासए राजेश मिश्राए अखिलेश आमदे  गोवर्धन साहू  मृत्युंजय शुक्ला  गोपाल वर्मा एबीपी वर्मा एअभिलाषा शुक्ला एकुसुम त्रिपाठी  सीमा पांडे एअग्रवाल मैडम  लीना वर्मा कंचन लता यादव  रोहित कुमार वर्मा दीपक धुवंशी  साई कृष्णा  बालक दास राउत डिग्री लाल पटेल नमन साहू ए दिनेश देवांगन  लक्ष्मी नारायण पटेल एजामवंत पटेल आशा जाधव  दुर्गा यादवअनिता विश्वकर्मा  आदि उपस्थित थे

00

सिटी 07 में माणिक नाम से फोटो

ताम्रकार गोल्ड जीम के महिला-पुरुष 16 मेडल लेकर टीम चैम्पियन शिप खिताब रायपुर को दिलाया

रायपुर, 8 नवम्बर (देशबन्धु)। राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ताम्रकार जीम के 9 पावर लिफ्टर को 16 मेडल लेकर रायपुर जिले को टीम चैम्पियन शिप दिलाने ताम्रकार गोल्ड जीम के महिलाओ का अहम योगदान था जीम के कोच माणिक ताम्रकार ने बताया कि महिला वर्ग में 48 किलो में दिशा पटेल 2 गोल्ड 53 किलो मीटर मंजू पटेल 2 गोल्ड 58 किलो में तेजस्वी यादव 2 गोल्ड 64 किलो में प्रिया ढीमर 2 गोल्ड 72 किलो में लुभानी ताम्रकार एक गोल्ड और ज्योति अरोरा 2 सिल्वर मिला जबकि पुरुष वर्ग में 65 वर्षीय  जुबरैल हसन मास्टर ग्रुप तृतीय में 2 गोल्ड और 51 वर्षीय एस धर्मा राव मास्टर वर्ग द्वितीय में एक गोल्ड एवं सीनियर वर्ग में आकाश बहेसर को एक गोल्ड मिला रायपुर जिले के मधु यादव ने मास्टर वर्ग  में खेलते हुए 2 गोल्ड लेकर स्ट्रांग वुमेन का खिताब अपने नाम किया।

 

ग्रेजुएट डिजाइन को फेयरवेल, नए स्टूडेंट्स का स्वागत

रायपुर, 8 नवम्बर (देशबन्धु)।  7 नवम्बर को रायपुर स्थित होटल ग्रैंड नीलम में एस्थेटिक इंस्टीट्यूट की ओर से एक शानदार पार्टी आयोजित की गई। ग्रेजुएट डिजाइन स्टूडेंट्स को फेयरवेल दिया गया, साथ ही नए स्टूडेंट्स का भव्य स्वागत किया गया। पार्टी की थीम प्रिंस और प्रिंसेस रखी गई। सभ स्टूटेंट्स ने थीम में ही पार्टी में प्रवेश किया।

गणेश वंदना एवं लैंप लाईटिंग से इस इवेंट की शुरूआत की  गई। इस अवसर पर सभी स्टूडेंट्स के बीच में बहुत सारे मजेदार गेम्स जैसे बुक वैलेंसिंग, पेपर डांस और एक्टिविटी कराई गई। सभी इस्टूडेंट्स ने गेम्स और एक्टिविटी को बहुत एंजॉय किया। इस इवेंट में फैशन डिजाइन के स्टूडेंटस की ओर से एक शानदार फैशन शो प्रस्तुत किया गया। इस फैशन शो में स्टूडेंट्स ने अलग-अलग थीम पर रैंप वॉक की मनमोहन प्रस्तुति दी।

सीनियर्स ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया, इसे बताते हुए कुछ की आंखे भी नम हुई। सीनियर्स ने नए स्टूटेंट्स के साथ में बहुत सी बातें शेयर की। फस्र्ट इयर, सेकंड इयर, थर्ड इयर के सारे इंटीरियंर डिजाइन एवं फैशन डिजाइन के स्टूडेंट्स ने मिलकर गुु्रप डांस, सोलो डांस, परफॉर्म किए।

इस अवसर पर एस्थेटिक इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के च

Tags:    

Similar News