वडोदरा में पबजी गेम खेल रहे 4 गिरफ्तार
गुजरात में वडोदरा शहर में अलग-अलग जगहों से मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया
वडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर में अलग-अलग जगहों से मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर हरणी क्षेत्र के कारेली बाग रात्री बाजार में मोबाइलों पर प्रतिबंधित पबजी गेम खेल रहे न्यू समा रोड की सांईकृपा सोसायटी निवासी मिलीन चीते, जय पटेल, हिमाशु राठोड को तडके तथा गोत्री रोड पर भेसासुर नगर निवासी राजेन्द्र दरबार को समता पार्क प्लाजा के सामने से शुक्रवार देर रात पबजी गेम खेलते पकड लिया गया। चारों से उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए। पुलिस ने पबजी और मोमो जैसे गेम पर प्रतिबंध लगाने की पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि राजकोट शहर में अलग-अलग जगहों से मोबाइल फोन में पबजी गेम खेल रहे सात लोंगों को 12 मार्च को तथा 12 लोगों को 13 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था।