ब्राजील में एक दिन में कोरोना के 39,797 नए मामले, 858 की मौत

ब्राजील में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 39,797 नए मामले सामने आए और 858 लोगों की मौत हुई है।;

Update: 2020-09-19 09:43 GMT

ब्रासीलिया । ब्राजील में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 39,797 नए मामले सामने आए और 858 लोगों की मौत हुई है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 39,797 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,95,183 हो गई है। जबकि इसी दौरान 858 लोगों की मौत होने मृतकों की संख्या 1,35,793 पहुंच गई है।

ब्राजील में हाल दिनों में मृतकों की संख्या में कमी आयी है और पिछले 14 दिनों में नौ प्रतिशत की कमी आयी है। वहीं प्रति दिन नए मामलों की औसत संख्या भी घट रही है तथा पिछले 14 दिनों में 22 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

ब्राजील के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 924,532 और इस बीमारी से 33,678 लोगों की मौत हो चुकी है। उसके बाद रियो डी जनेरियो में 249,798 मामले और 17775 मौतें हुई हैं।

Full View

Tags:    

Similar News