बिहार : 390 कार्टन विदेशी शराब बरामद

तलाशी के दौरान ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा 390 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया;

Update: 2018-11-04 10:46 GMT

बक्सर। बिहार में बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के परमाडीह पुल से पुलिस ने आज ट्रक पर लदा 390 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे हैं।

इसी आधार पर परमाडीह पुल पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी।

बरामद शराब जिले के सोनवर्षा पुलिस आउट पोस्ट के कनसर गांव ले जाया जा रहा था।

सूत्रों ने बताया कि ट्रक पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार लोगों की पहचान हरियाणा निवासी साहेब सिंह और दीपक के रूप में की गयी है। पुलिस दोनो से पूछताछ कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News