मेक्सिको के आव्रजन केंद्र में आग लगने से 39 की मौत, 39 घायल

अमेरिका सीमा से सटे मैक्सिको के स्यूदाद जुआरेज़ स्थित आव्रजन केंद्र में आग लगने से मरने वालों की संख्या 39 हो गयी है, जबकि 39 अन्य प्रवासी झुलस हुए हैं;

Update: 2023-03-29 05:34 GMT

मेक्सिको सिटी। अमेरिका सीमा से सटे मैक्सिको के स्यूदाद जुआरेज़ स्थित आव्रजन केंद्र में आग लगने से मरने वालों की संख्या 39 हो गयी है, जबकि 39 अन्य प्रवासी झुलस हुए हैं।


मेक्सिको के आव्रजन सेवा ने ट्विटर पर कहा,“मेक्सिको का आव्रजन सेवा 39 विदेशी प्रवासियों की मौत पर खेद व्यक्त करती है।”

केंद्र में मध्य और दक्षिण अमेरिका के 68 पुरुष थे। बयान में कहा गया है कि आग में 29 झुलसे हुए हैं और उन्हें चार अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मेक्सिको के अखबार एल हेराल्डो डी मैक्सिको ने बताया कि अमेरिका से लगी सीमा पार करने की कोशिश के दौरान हिरासत में लिए गए प्रवासियों हेतु स्थापित एक हिरासत सुविधा में आग लगी थी। वहीं, मेक्सिको एक्सेलसियर अखबार के अनुसार, प्रवासियों ने भागने की कोशिश करते हुए खुद को आग लगा ली।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जनवरी में मेरिकी दक्षिणी सीमा का दौरा करने के बाद कहा था कि पिछले दो वर्षों में प्रवासियों की संख्या काफी बढ़ी है और उनके लिए अधिक संसाधनों की आवश्यकता है।

 

Full View

Tags:    

Similar News