प्रयागराज में 379 और कोरोना संक्रमित मिले, संख्या पहुंची 14696

उत्तर प्रदेश के प्रयाराज में सोमवार को 379 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इसकी संख्या बढ़कर 14696 तक पहुंच गयी

Update: 2020-09-14 23:22 GMT

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयाराज में सोमवार को 379 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इसकी संख्या बढ़कर 14696 तक पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुल 14696 मरीजों में से 10767 मरीज स्वस्थ्य लाभ लेकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज चार और मरीजों की मृत्यु होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 211 हो गयी है।

उन्हाेंने बताया कि घर में रहकर 7018 लोग स्वस्थ्य हो चुके है जबकि जिले में एक्टिव 3718 कोरोना मरीजो का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News