इराक में कोरोना के 3785 नए मामले, कुल संक्रमित 445949
इराक में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 3785 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 445949 हो गई
By : एजेंसी
Update: 2020-10-24 02:01 GMT
बगदाद। इराक में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 3785 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 445949 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 48 और मौतें होने के साथ ही मृतकों की संख्या 10513 हो गयी जबकि 3362 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 375188 पहुंच गयी है।
बयान के अनुसार पिछले एक दिन में यहां 18387 टेस्ट किए गए और अबतक कुल 2724328 टेस्ट किए जा चुके हैं।