हरियाणा में अवैध आव्रजन मामले में 377 लोग गिरफ्तार

हरियाणा में मानव तस्करी से जुड़े अवैध आव्रजन संचालकों को गिरफ्तार करने के लिए गठित एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 435 मामलों में 377 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे 1.12 करोड़ रुपये जब्त किए हैं;

Update: 2020-11-26 22:11 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा में मानव तस्करी से जुड़े अवैध आव्रजन संचालकों को गिरफ्तार करने के लिए गठित एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 435 मामलों में 377 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे 1.12 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी

एसआईटी प्रमुख भारती अरोड़ा ने कहा कि गृहमंत्री अनिल विज की सिफारिश पर टीम का गठन किया गया था।

टीम ने अवैध एजेंटों के खिलाफ मानव तस्करी के मामले दर्ज किए हैं। इनमें से कई आरोपी ऐसे हैं, जिनके खिलाफ दो से अधिक मामले दर्ज हैं। 15 ऐसे अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

Full View

Tags:    

Similar News