राजस्थान के कोटा से सोमवार को 376 छात्र जम्मू-कश्मीर लौटे
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की रोकथाम के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी पूर्णबंदी के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे जम्मू-कश्मीर के कम से कम 376 छात्र सोमवार को केन्द्र शासित प्रदेश लौट आएंगे;
श्रीनगर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की रोकथाम के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी पूर्णबंदी के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे जम्मू-कश्मीर के कम से कम 376 छात्र सोमवार को केन्द्र शासित प्रदेश लौट आएंगे।
जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहत कंसल ने कहा कि प्रशासन राज्य से बाहर सभी उन फंसे हुए छात्रों की वापसी के लिए कठिन परिश्रम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह हाल ही में जैसलमेर और अन्य स्थानों पर आए छात्रों और अन्य लोगों की घर पर वापसी के प्रयास जारी है। उन्होंने हालांकि लोगों से धैर्य रखने को कहा है।
श्री कंसल ने ट्वीट किया,“ जम्मू-कश्मीर के 376 छात्रों को कल कोटा से वापसी होगी। सभी प्रकार के प्रबंध पूरे कर लिए गये हैं, जो जैसलमेर और अन्य स्थानों में हैं।”
उन्होंने लोगों से धैर्य बनाये रखने को कहा है। सरकार सभी की वापसी के लिए कठिन काम कर रही है।