नोवा स्कोटिया प्रांत में 375,000 लोगों को बिजली के बिना गुजारनी पड़ी रात
कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में डोरियन तूफान और भूस्खलन के कारण 375,000 लोगों को शाम बिना बिजली की गुजारनी पड़ी।
By : एजेंसी
Update: 2019-09-08 09:43 GMT
ओटावा । कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में डोरियन तूफान और भूस्खलन के कारण 375,000 लोगों को शाम बिना बिजली की गुजारनी पड़ी।
कनाडा के ग्लोबल न्यूज के अनुसार डोरियन तूफान से 64,000 घर और व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं। डोरियन तूफान के कारण अधिक तबाही नोवा स्कोटिया प्रांत के दक्षिणी हिस्से में हुई है। अभी तक हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।