अमेरिका में कोरोना से एक दिन में 3,744 मौतें
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 3,744 मौतें दर्ज की गयीं;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-01 01:55 GMT
वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 3,744 मौतें दर्ज की गयीं।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक यह लगातार दूसरा दिन है जब इतनी संख्या में मौतें हुयीं। इससे एक दिन पहले कोरोना से 3,725 मौत हुयी थी।
बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,29,042 मामले सामने आये थे जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,97,45,136 पहुंच गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 3,42,414 हो गया।
रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र का टीकाकरण अभियान जारी है। केंद्र के मुताबिक अब तक 1,24,09,050 टीके की खुराक वितरित की जा चुकी है।